आज हम जानेगे की Purushvachak Sarvanam Ki Paribhasha In Hindi, पुरुषवाचक सर्वनाम की परिभाषा, पुरुषवाचक सर्वनाम के उदाहरण, पुरुषवाचक सर्वनाम के प्रकार के बारे में इस पोस्ट में बताने वाले है.
अब हम आपको पुरुषवाचक सर्वनाम किसे कहते है, पुरुषवाचक सर्वनाम क्या है, पुरुषवाचक सर्वनाम का अर्थ आपको नीचे बताने वाले है.
Purushvachak Sarvanam Ki Paribhasha-
जिन शब्दों का प्रयोग वक्ता द्वारा खुद के लिए या दुसरो के लिए या फिर किसी अन्य के लिए करे तो उस सर्वनाम को पुरुषवाचक सर्वनाम कहते हैं।
जैसे – मैं, हम, तुम और आप और यह, वह, ये, वे आदि
अर्ताथ-
जब किसी वाक्य में जिन सर्वनाम शब्दों का प्रयोग बोलने वाले (उत्तम पुरुष), सुनने वाले (मध्यम पुरुष) अथवा अन्य किसी व्यक्ति (अन्य पुरुष) के स्थान पर किया जाता है, उन्हें पुरूषवाचक सर्वनाम कहते हैं।
जिस वाक्य में किसी बोलने वाले व्यक्ति, सुनने वाले और जिस व्यक्ति के बारे में बात कर रहे है, उनके नाम के स्थान पर वह, उसने, मैं, तुम, उस आदि शब्दों का प्रयोग किया जाता है, उसे पुरुषवाचक सर्वनाम कहते है।
पुरुषवाचक सर्वनाम के प्रकार –
पुरुषवाचक सर्वनाम 3 प्रकार के होते है:-
- उत्तम पुरुष (मैं, हम, मुझे आदि)
- मध्यम पुरुष (तुम, तू, तुम्हारा आदि)
- अन्य पुरुष (इसने, यह, वह, उसने, उसका)।
(1) उत्तम पुरुष सर्वनाम-
जिन शब्दों का प्रयोग बात करने वाला व्यक्ति खुद के लिए प्रयुक्त करता है उस सर्वनाम को उत्तम पुरुषवाचक सर्वनाम कहते है। इस सर्वनाम का उच्चारण करते समय हम, मेरा, मैं, मुझे, हमें आदि शब्दों का बोध मिलता है।
- वे लोग कहा से आए।
- ये किसकी पुस्तक है।
- हम सब घूमने जायेंगे।
- मेरे चाचा फौजी है।
- मुझे आजकल भूख नहीं लगती।
- मैं रोज 4 घंटे पढ़ाई करता हूं।
- मुझे काॅलेज जाना पसंद है।
- मैं बाजार जा रही हूँ।
- मैं भोजन करना चाहता हूँ।
- मैं जयपुर में रहता है।
- मुझे आपको कुछ कहना है।
- मेरे परिवार में चार सदस्य हैं।
- हमें शास्त्री नगर जाना है।
- मैं कल ही दिल्ली से आई।
- हम आज क्रिकेट मैच देखने जाएंगे।
- मेरा घर दिल्ली में है।
- मैं जिम्मेदारी उठाना चाहती हूँ।
- अगर हम चाहे तो कुछ भी कर सकते है।
- मैं अपने दोस्त के साथ स्कूल जाता हूं।
- तुम्हारा घर कहा है ?
- मैं रोजाना क्रिकेट खेलता हूँ।
- मुझको बरसात पसंद है।
- मेरे बहुत सारे रिश्तेदार है।
- मैंने आज व्यायाम नहीं किया।
(2) माध्यम पुरुष सर्वनाम –
वे शब्द जिनका प्रयोग बोलने वाला व्यक्ति सुनने वाले व्यक्ति के लिए करता है यानि जिसमे वक्ता और श्रोता के मध्य में संबध हो तो उसे मध्यम पुरुषवाचक सर्वनाम कहते है।
जैसे – आप, आपका, आपके, आपको, तुम, तू, तुझे, तुम्हें, तेरा, आदि।
- तुम लोग कहां गये थे ?
- आज आप ठीक नहीं लग रहे।
- आपका नाम क्या है ?
- तुम्हारा पढ़ाई पर फोकस बिल्कुल नहीं है।
- तुम मुझे पसंद हो ?
- मैं तुमसे अपना दोस्त बनाना चाहता हूँ।
- तू बोलता है तो ठीक ही होगा।
- तुम्हारा स्कूल का नाम बदला हुआ क्यों है।
- तुम अपना काम ठीक से करो।
- तुम यहाँ आकर बैठ जाओ।
- तुम दिल्ली क्यों जा रहे हो।
- तुम कहां से आए हो ?
- आजकल आप कहाँ रहते हो ?
- जो मैंने तुझे कहा था वही करना है।
- तुमने अपने दोस्त से उसे नहीं मिलवाया।
(3) अन्य पुरुषवाचक सर्वनाम –
जिन शब्दों का प्रयोग बोलने और सुनने वाले व्यक्ति के अतिरिक्त अन्य किसी तीसरे व्यक्ति के लिए करते है, उसे अन्य पुरुषवाचक सर्वनाम कहते है।
जैसे – इसे, उसे, इसका, उसका, वह, वे, उन्हें आदि।
- मेरा और उसका कोई संबंध नहीं है।
- वह एक ईमानदार इंसान है।
- उन्हें मेरा अधिक बोलना पसंद नहीं है।
- उसने उसका जरूरी काम नहीं किया है।
- वह विद्यार्थी पढ़ने में बहुत अच्छा है।
- वह क्रिकेट खेलने में बहुत अच्छा है।
- मैंने इसे पाँच हजार रूपये दिये थे।
- वह पढ़ाई में बहुत होशियार है।
- वह कल मुंबई गया था।
- उसका घमंड उसे एक दिन ले डूबेगा।
- इनकी तुममे कोई रूचि नहीं है।
- वह लंदन जाने के सपने देख रही है।
- मैंने उन्हें जयपुर में देखा था।
- उसने कल एक व्यक्ति की मदद की थी।
- उसका ध्यान सिर्फ खेल पर ही है।
Purushvachak Sarvanam ke udaharan- पुरुषवाचक सर्वनाम के उदाहरण-
- तुम्हारा घर कहा है ?
- मैं बाजार जा रही हूँ।
- वह लड़का -लकड़ी कौन है ?
- मैं कल ही दिल्ली से आई।
- वे लोग कहा से आए।
- ये किसकी पुस्तक है।
- हम सब घूमने जायेंगे।
- मैं आज साइकिल पर घूमने जाऊंगी।
- तू मेरा एक काम कर दे।
- मैं तेरी मां हूं इसलिए तेरा भला ही चाहती हूँ।
- वह बहुत ही अच्छा अभिनय करती है।
- आप चाय लेना पसंद करेंगे या फिर काॅफी?
- यह जगह मेरे लिए जानी पहचानी लग रही है।
- आप के आने से माहौल एकदम खुशनुमा हो जाता है।
- अब तुझे क्या हो गया है? कल तक तो तू ठीक था।
- तू क्यों अपनी खुशहाल जीवन में जहर घोल रहा है।
- मैं फिल्म देखना चाहता हं।
- मैं घर जाना चाहती हूँ।
- तू कहता है तो ठीक ही होगा।
- तू जब तक आई तब तक वो चला गया।
- आजकल आप कहाँ रेहते हैं।
- आप जहाँ भी रहती हैं खुशियों का माहौल रहता है।
- मैं खाना खाना चाहता हूँ।
- वह बहुत अच्छा लड़का है।
- तुम मुझे बहुत पसंद हो।
यह भी पढ़े –
निकर्ष-
जैसा की आज हमने आपको Purushvachak Sarvanam Ki Paribhasha, पुरुषवाचक सर्वनाम की परिभाषा, पुरुषवाचक सर्वनाम के उदाहरण जानकारी के बारे में आपको बताया है.
इसकी सारी प्रोसेस स्टेप बाई स्टेप बताई है उसे आप फोलो करते जाओ निश्चित ही आपकी समस्या का समाधान होगा.
यदि फिर भी कोई संदेह रह जाता है तो आप मुझे कमेंट बॉक्स में जाकर कमेंट कर सकते और पूछ सकते की केसे क्या करना है.
में निश्चित ही आपकी पूरी समस्या का समाधान निकालूँगा और आपको हमारा द्वारा प्रदान की गयी जानकरी आपको अच्छी लगी होतो फिर आपको इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते है.
यदि हमारे द्वारा प्रदान की सुचना और प्रक्रिया से लाभ हुआ होतो हमारे BLOG पर फिर से VISIT करे.
1 thought on “Purushvachak Sarvanam Ki Paribhasha, पुरुषवाचक सर्वनाम”