Ling Ki Paribhasha, लिंग की परिभाषा उदाहरण सहित

आज हम जानेगे की Ling Ki Paribhasha In Hindi | लिंग की परिभाषा उदाहरण सहित | लिंग के प्रकार | लिंग किसे कहते है, लिंग क्या है हिंदी में आपको बताने वाले है.

Ling Ki Paribhasha-

आज हम आपको ling definition in hindi | | लिंग का अर्थ | ling ke udaharan | types of ling in hindi के बारे में आपको बताने वाले है.

वह शब्द जिससे किसी व्यक्ति, वस्तु आदि में स्त्री-पुरुष होने का ज्ञान हो उसे लिंग कहते हैं
Ling लिंग दरअसल संस्कृत भाषा का एक शब्द है। जिसका अर्थ चिन्ह या निशान होता है।

अथवा-

जिस संज्ञा शब्द से किसी व्यक्ति की जाती का पता लगाया जाता है यानि यह पता लगाना की वो व्यक्ति पुरुष जाति का है या स्त्री जाति का, उसे लिंग कहा जाता है.

लिंग की परिभाषा उदाहरण सहित

लिंग की परिभाषा उदाहरण सहित – ling ke udaharan

उदाहरण–

  • अध्यापक – अध्यापिका
  • ऊँट – ऊंटनी
  • कछुआ – मादा कछुआ
  • कवि – कवियित्री
  • कहार – कहारिन
  • खरगोश – मादा खरगोश
  • गायक – गायिका
  • गुड्डा – गुडिया
  • ग्वाला – ग्वालिन
  • घोडा – घोड़ी
  • घोडा – घोड़ी
  • चिड़ा – चिड़िया
Ling Ki Paribhasha
  • पुरुष जाति में- लड़का, पिता, भाई, शेर, भवन, मामा, कुत्ता आदि.
  • स्त्री जाति में- लड़की, माता, बहन, शेरनी, खिड़की, मामी, बिल्ली आदि.
Ling Ki Paribhasha

लिंग के प्रकार- ling ke prakar

लिंग के दो प्रकार होते हैं:- पुल्लिंग और स्त्रीलिंग।

  1. पुल्लिंग
  2. स्त्रीलिंग

1-पुल्लिंग-

संज्ञा के जिस रूप से किसी व्यक्ति या वस्तु की पुरुष जाति होने का बोध होता हो उसे पुल्लिंग कहते हैं।

जैसे:- गोविन्द,बकरा, ऊँट, शंकर, विजय, घर, लड़का, शहर, गाँव, गिलास, अध्यापक, काला, , दादा, चाचा इत्यादि।

अपवाद शब्द: जनवरी, मई, जुलाई, पृथ्वी, श्रीलंका, काफी, चटनी, इ, ई, ऋ, गर्दन, जीभ, अंगुली, चाँदी, इमली, ज्वार, मक्खी, ज्वार, अरहर, मूंग, लस्सी, चाय, आँख, नाक, उँगलियाँ,

2-स्त्रीलिंग

संज्ञा के जिस रूप से किसी व्यक्ति या वस्तु की स्त्री जाति होने का बोध होता हो उसे स्त्रीलिंग कहते हैं।

जैसे:- गीता, काली, बकरी, भैंस, सीता, गीता, गाय, कार, वीणा, अध्यापिका, सड़क इत्यादि।
अपवाद शब्द: मोतिया, दिल्ली, पक्षी, फरवरी, एवरेस्ट, स्त्रीत्व आदि शब्द पुल्लिंग होते हैं।

पुल्लिंग शब्दों की पहचान कैसे करे-

कुछ शब्द ऐसे होते हैं जोकि हमेशा पुल्लिंग ही रहते हैं और कुछ शब्द हमेशा स्त्रीलिंग ही रहते हैं.
पर कुछ अपवाद शब्द ऐसे भी होते हैं जोकि पुल्लिंग से स्त्रीलिंग में रूपांतर भी हो जाते हैं.

  • दिनों के नाम– सोमवार, मंगलवार, बुधवार, गुरूवार, शुक्रवार, शनिवार और रविवार.
  • महासागरो के नाम: हिन्द महासागर, अरब महासागर, प्रशांत महासागर.
  • महीनो के नाम– आषाढ़, श्रावण, कार्तिक, पौष, फाल्गुन, चेत्र, भाद्रप्रद आदि.
  • देशो के नाम: भारत, नेपाल, श्री लंका, अमेरिका, रूस, चीन.
  • रत्नों के नाम– हीरा, मोती, पन्ना, नीलम, पुखराज आदि.
  • वृक्षों के नाम– नीम, पीपल, जामुन, अशोक,आम, देवदार, कदम्ब आदि.
  • पर्वतो के नाम– कैलाश, आरावली,हिमांचल, सतपुड़ा आदि.
  • वारो के नाम: सोमवार, मंगलवार, बुधवार, गुरूवार, शुक्रवार, शनिवार, रविवार.
  • धातुओ के नाम– सोना, पीतल, लोहा, तांबा आदि जबकि चांदी स्त्रीलिंग है.
  • वृक्षों के नाम: निम्, पीपल, आम.
  • अनाज के नाम- गेहूं, बाजरा, चावल, मुंग आदि जबकि मक्का, ज्वार, अरहर ये सभी स्त्रीलिंग होती है.
  • पुरुषो और देवताओ के नाम: किशन, इंद्र, विष्णु, राजेश, अक्षय, कार्तिक.
  • ग्रहों के नाम– रवि,चन्द्र, सूर्य, ध्रुव, मंगल, शनि ये शब्द पिल्लिंग है.
  • शरीर के नाम– पैर, गला, पेट, मस्त्तक, हृदय, सिर, हाथ, दांत, बाल, कान आदि.
  • पर्वतो के नाम: गिरनार, हिमालय, गोवर्धन.
  • वर्णमाला के अक्षर– स्वरों में (इ, ई,ऋ, ए, ऐ को छोड़कर) सभी पुल्लिंग है.

स्त्रीलिंग शब्दों की पहचान कैसे करे-

  • नदियों के नाम– गंगा, यमुना, सरस्वती, कावेरी, नर्मदा, रावी, चम्बल,नील आदि.
  • भाषाओ के नाम– हिंदी, संस्कृत, अरबी,फारसी, जर्मन, गुजराती, तमिल, मलयालम आदि.
  • नक्षत्रो के नाम: भरनी, अश्विनी.
  • तिथियों के नाम– प्रथमा, द्वितीया, तृतीया, चतुर्थी, एकादशी, त्रयोदशी, अमावस्या, पूर्णिमा आदि.
  • लिपि के नाम: देवनागरी लिपि, गुजराती लिपि, इत्यादि.
  • शरीर के अंग– आँख, नाक, नाभि, पलक, छाती, कमर, छोटी, जीभ, उँगली आदि.
  • बेलो में– जूही, चमेली, मधुमती आदि.
  • स्त्री और देवी के नाम: पारवती, कोमल, सुनीता, तमन्ना, लक्ष्मी.
  • प्राणियों में– कोयल, चील, मैना, मछली, गिलहरी आदि.
  • हथियारों में– तलवार, तोप, बन्दुक, गोली, गदा आदि.

यह भी पढ़े –

Karak Ki Paribhasha, कारक की परिभाषा उदाहरण सहित

Kriya Ki Paribhasha, क्रिया की परिभाषा उदाहरण सहित

Samas Ki Paribhasha, समास की परिभाषा उदहारण सहित

Alankar Ki Paribhasha Udaharan Sahit, अलंकार की परिभाषा

Sangya Ki Paribhasha, संज्ञा की परिभाषा उदाहरण सहित

Visheshan Ki Paribhasha, विशेषण की परिभाषा उदाहरण सहित

Ras Ki Paribhasha, रस की परिभाषा उदाहरण सहित

Ayadi Sandhi Ki Paribhasha, अयादि संधि की परिभाषा हिंदी में.

निकर्ष-

  • जैसा की आज हमने आपको Ling Ki Paribhasha, लिंग की परिभाषा उदाहरण सहित, लिंग के प्रकार जानकारी के बारे में आपको बताया है.
  • इसकी सारी प्रोसेस स्टेप बाई स्टेप बताई है उसे आप फोलो करते जाओ निश्चित ही आपकी समस्या का समाधान होगा.
  • यदि फिर भी कोई संदेह रह जाता है तो आप मुझे कमेंट बॉक्स में जाकर कमेंट कर सकते और पूछ सकते की केसे क्या करना है.
  • में निश्चित ही आपकी पूरी समस्या का समाधान निकालूँगा और आपको हमारा द्वारा प्रदान की गयी जानकरी आपको अच्छी लगी होतो फिर आपको इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते है.
  • यदि हमारे द्वारा प्रदान की सुचना और प्रक्रिया से लाभ हुआ होतो हमारे BLOG पर फिर से VISIT करे.

1 thought on “Ling Ki Paribhasha, लिंग की परिभाषा उदाहरण सहित”

Leave a Comment