Vyakti Vachak Sangya Ki Paribhasha, व्यक्तिवाचक संज्ञा

आज हम जानेगे की Vyakti Vachak Sangya Ki Paribhasha In Hindi | व्यक्तिवाचक संज्ञा की परिभाषा उदाहरण सहित | व्यक्तिवाचक संज्ञा का अर्थ | व्यक्तिवाचक संज्ञा के उदाहरण के बारे में बताने वाले है.

Vyakti Vachak Sangya Ki Paribhasha-

अब हम जानेंगे की व्यक्तिवाचक संज्ञा क्या है | व्यक्तिवाचक संज्ञा किसे कहते है | Definition Of Vyakti Vachak Sangya In Hindi | Vyakti Vachak Sangya Ka Udaharan | Example Of Vyakti Vachak Sangya In Hindi के बारे में बताने वाले है.

किसी भी विशेष व्यक्ति, वस्तु या स्थान के नाम का बोध कराने वाली संज्ञा ही व्यक्तिवाचक संज्ञा कहलाती हैं।

जिस संज्ञा शब्द से किसी विशेष व्यक्ति, वस्तु, स्थान आदि के नाम का बोध हो उसे व्यक्तिवाचक संज्ञा कहते हैं।

उदाहरण – श्याम, राधा, चेतक (घोड़ा), हिमालय (पर्वत), गंगा (नदी), दिल्ली (शहर) आदि।

व्यक्तिवाचक संज्ञा जिसमें किसी खास व्यक्ति का बोध हो रहा हो उसे ही व्यक्तिवाचक संज्ञा कहते है.

जैसे – गंगा नदी, हिमालय, नरेंद्र मोदी इत्यादि

Vyakti Vachak Sangya Ki Paribhasha

व्यक्तिवाचक संज्ञा को कैसे पहचाने ?

  • व्यक्तिवाचक संज्ञा से भाववाचक संज्ञा का निर्माण नहीं किया जाता बल्कि वह विशेषण होता है
  • व्यक्तिवाचक संज्ञा का प्रयोग हमेशा एकवचन में किया जाता है, अर्थात् ऐसे एकवचन में किया जाता है, जिसका बहुवचन न बनाया जा सके।
  • जातिवाचक संज्ञा का कोई शब्द जब किसी व्यक्ति विशेष के अर्थ में रूढ़ हो जाता है तो वहाँ व्यक्तिवाचक संज्ञा होती है।
  • व्यक्तिवाचक संज्ञा का कोई शब्द जब अपने साथ अन्य नाम का बोध कराता है तो उस अन्य नाम में जातिवाचक संज्ञा होती है।
व्यक्तिवाचक संज्ञा के उदाहरण

व्यक्तिवाचक संज्ञा के उदाहरण, Vyakti Vachak Sangya Ka Udaharan-

  • श्रवण फुटबॉल खेलता है।
  • पुष्कर मेरा दोस्त है।
  • जयशंकर प्रसाद एक उपन्यासकार हैं।
  • मैसी फुटबॉल के महान खिलाडी हैं।
  • सचिन तेंदुलकर को मास्टर ब्लास्टर के नाम से भी जाना जाता है।
  • कपिल देव इतिहास के सबसे अच्छे बल्लेबाज हैं।
  • चेतन भगत इंग्लिश में उपन्यास लिखते हैं।

ऊपर दिए गये उदाहरण में श्रवण, मैसी, कपिल देव व सचिन तेंदुलकर व्यक्तिवाचक संज्ञा की श्रेणी में आते हैं क्योंकि ये आदि नाम के सभी व्यक्तियों का बोध न कराकर केवल एक विशेष व्यक्ति के बारे में बता रहे हैं।

  • मैंने आज एक हिंदी की किताब खरीदी।
  • इंग्लिश दुनिया में सबसे ज्यादा प्रयोग की जाने वाली भाषा है।
  • मुझे हिंदी में बात करना बहुत पसंद है।
  • भारत की राष्ट्रभाषा हिंदी है।
  • मैं अभी अंग्रेजी भाषा सीख रहा हूँ।

ऊपर दिए गये उदाहरण में हिंदी, अंग्रेजी आदि दुनिया में बोली जाने वाली सारी भाषाओं का बोध न कराकर किसी विशेष भाषा का बोध करा रही हैं, इसलिए ये व्यक्तिवाचक संज्ञा की श्रेणी में आती हैं।

  • मैं जयपुर में रहता हूँ।
  • पुणे एक स्मार्ट सिटी बन गया है।
  • ताजमहल विश्व के सात अजूबों में से एक है।
  • दिल्ली में क़ुतुब मीनार है।
  • आगरा में ताजमहल है।
  • मुंबई दुनिया की सबसे ज्यादा जनसँख्या वाला शहर है।

ऊपर दिए गये उदाहरण में जयपुर, मुंबई, पुणे, आगरा आदि दुनिया के सारे महानगरों का बोध न कराकर कुछ विशेष महानगरों का बोध करा रहे हैं, इसलिए ये शब्द व्यक्तिवाचक संज्ञा की श्रेणी में आते हैं।

  • गोदान उपन्यास 1936 लिखा गया था।
  • कोहिनूर हीरा अभी लंदन में है।

ऊपर दिए गये उदाहरण में कोहिनूर, गोदान सभी हीरो या उपन्यासों का बोध न कराकर विशेष हीरे व उपन्यास का बोध करा रहे हैं अतः ये व्यक्तिवाचक संज्ञा की श्रेणी में आते हैं।

Vyakti Vachak Sangya Ki Paribhasha

व्यक्तिवाचक संज्ञा की परिभाषा पीडीऍफ़ हिंदी में –

Vyakti Vachak Ki Paribhasha Pdf Download

यह भी पढ़े-

Jativachak Sangya Ki Paribhasha, जातिवाचक संज्ञा की परिभाषा

द्रव्यवाचक संज्ञा की परिभाषा

Vyanjan Ki Paribhasha Pdf, व्यंजन की परिभाषा

Swar Ki Paribhasha Pdf, स्वर की परिभाषा

Karak Ki Paribhasha, कारक की परिभाषा उदाहरण सहित

Sangya Ki Paribhasha, संज्ञा की परिभाषा उदाहरण सहित

Sarvanam Ki Paribhasha, सर्वनाम की परिभाषा उदाहरण सहित

Visheshan Ki Paribhasha, विशेषण की परिभाषा उदाहरण सहित

निकर्ष-

  • जैसा की आज हमने आपको Vyakti Vachak Ki Paribhasha In Hindi | व्यक्तिवाचक संज्ञा की परिभाषा जानकारी के बारे में आपको बताया है.
  • इसकी सारी प्रोसेस स्टेप बाई स्टेप बताई है उसे आप फोलो करते जाओ निश्चित ही आपकी समस्या का समाधान होगा.
  • यदि फिर भी कोई संदेह रह जाता है तो आप मुझे कमेंट बॉक्स में जाकर कमेंट कर सकते और पूछ सकते की केसे क्या करना है.
  • में निश्चित ही आपकी पूरी समस्या का समाधान निकालूँगा और आपको हमारा द्वारा प्रदान की गयी जानकरी आपको अच्छी लगी होतो फिर आपको इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते है.
  • यदि हमारे द्वारा प्रदान की सुचना और प्रक्रिया से लाभ हुआ होतो हमारे BLOG पर फिर से VISIT करे.

4 thoughts on “Vyakti Vachak Sangya Ki Paribhasha, व्यक्तिवाचक संज्ञा”

Leave a Comment