आज हम जानेगे की Jativachak Sangya Ki Paribhasha In Hindi | जातिवाचक संज्ञा की परिभाषा उदाहरण सहित | जातिवाचक संज्ञा का अर्थ | जातिवाचक संज्ञा के उदाहरण के बारे में बताने वाले है.
Jativachak Sangya Ki Paribhasha-
अब हम जानेंगे की जातिवाचक संज्ञा क्या है | जातिवाचक संज्ञा किसे कहते है | Definition Of Jativachak Sangya In Hindi | Jativachak Sangya Ka Udaharan | Example Of Jativachak Sangya In Hindi के बारे में बताने वाले है.
वे शब्द जिससे किसी एक जाति के सभी प्राणियों अथवा वस्तुओं का बोध हो उसे जातिवाचक संज्ञा कहते हैं।
जैसे- बाजार, पहाड़, खिड़की, बच्चा, जानवर, नदी, अध्यापक आदि शब्द एक ही प्रकार प्राणी वस्तु और स्थान का बोध करा रहे हैं.
जातिवाचक संज्ञा वह है जो किसी व्यक्ति या वस्तु की जाति या वर्ग को दर्शाती है और उसके सम्बन्ध के बारे में बताती है उसे जातिवाचक संज्ञा कहते है.
जैसे – भारत का पहला महिला राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल है”।
यहां “महिला” एक जातिवाचक संज्ञा है जो यह बताती है कि राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल एक महिला है।
जातिवाचक संज्ञा के प्रकार –
जातिवाचक संज्ञा के दो भेद हैं।
- द्रव्यवाचक
- समुदाय/ समूहवाचक
1. द्रव्यवाची जातिवाचक संज्ञा –
वे संज्ञा शब्द जो किसी द्रव्य पदार्थ का बोध कराते हैं, द्रव्यवाची जातिवाचक संज्ञा शब्द कहलाते हैं।
जैसे – दूध, घी, पानी, शक्कर, गैस, डीजल, पेट्रोल, सोना, चाँदी, ताँबा, पीतल, लोहा, प्लास्टिक, स्टील, तेल इत्यादि।
2. समुदाय/समूहवाची जातिवाचक संज्ञा-
वे संज्ञा शब्द जो किसी समुदाय / समूह का बोध कराते हैं, समुदाय /समूहवाची जातिवाचक संज्ञा शब्द कहलाते हैं-
जैसे- टीम, दल, वृन्द, गण, जन, टोली, गुच्छा, ढेर, कुंज, सभा, सेना, सम्मेलन, गिरोह, जत्था, गोष्ठी, आगार इत्यादि।
Jativachak Sangya Ke Udaharan- जातिवाचक संज्ञा का उदाहरण व्याख्या सहित
- जंगल में मोर नाचते हैं।
उपर्युक्त उदाहरण में मोर की बात हो रही है। मोर यहाँ किसी विशेष का बोध नहीं कराता इसीलिए यंहा पर सम्पूर्ण मोर जाति की बात हो रही है।
- शेर हिरण का शिकार करता है।
यहाँ कोई विशेष शेर या हिरन की बात नहीं हो रही है, यंहा पर हिरनों जाती की बोध हो रहा है.
- कॉलेज की बची हुई सीट पर कोई लड़की ही एडमिशन ले सकती है।
यहाँ लड़की का अर्थ है उन सभी लडकियों से जो एडमिशन लेना चाह रही है.
जैसे लड़की – सीता, सुमन, गीता, आदि कोई भी।
- बच्चे स्कूल जा रहे हैं।
उपर्युक्त उदाहरण में बच्चे यहाँ सभी को सम्मिलित रूप से कहा गया है। स्कूल भी जातिवाचक शब्द है.
- सड़क पर गाड़ियां चलती हैं।
- हिरन का शेर शिकार करते हैं।
इन वाक्यों में हिरन, शेर, गाड़ियां शब्द जातिवाचक संज्ञा की श्रेणी में आते हैं क्योंकि ये शब्द किसी विशेष वस्तु या प्राणी का बोध न कराकर शेर, हिरन व गाड़ियों की पूरी जाती का बोध करा रहे हैं।
- पेड़ों पर पक्षी बैठे हैं।
- बच्चे खिलौनों से खेल रहे हैं।
इन वाक्यों में बच्चे, खिलोने, पेड़ व पक्षी शब्द जातिवाचक संज्ञा की श्रेणी में आते हैं क्योंकि ये शब्द किसी भी विशेष बच्चे, पक्षी या पेड़ का बोध न कराकर पूरी जाती का बोध करा रहे हैं।
- प्रदुषण से मनुष्यों में तरह तरह की बीमारियां उत्पन्न होती हैं।
- आज के समय में नदियों में बहुत अधिक प्रदुषण हो रहा है।
ऊपर दिए गए उदाहरणों में नदियों एवं मनुष्यों जैसे शब्द हमें किसी एक प्रकार की नदी या किसी विशेष मनुष्य का बोध न कराकर मनुष्य एवं नदी की पूरी जाति का बोध कराते हैं।
- मनुष्य सबसे पुरानी प्रजातियों में से एक है।
उपरोक्त उदाहरण में ‘मनुष्य’ और ‘प्रजाति’ किसी एक मनुष्य या प्रजाति का बोध नहीं करा रही है, बल्कि सभी मनुष्य और प्रजाति के बारे में बता रही है। इसीलिए ये दोनों जातिवाचक संज्ञा के उदाहरण वाक्य हैं।
- कुत्ता एक वफादार जानवर होता है।
उदाहरण में उसी प्रकार ‘कुत्ता’ और ‘जानवर’ जातिवाचक संज्ञा के उदाहरण हैं, क्योंकि ये सभी कुत्तों और जानवरों के बारे में बात करते हैं।
- आजकल शहरों की जनसँख्या तेज़ी से बढ़ रही है।
इन वाक्यों में शहर, बच्चे व स्कूल शब्द जातिवाचक संज्ञा की श्रेंणी में आएंगे क्योंकि ये किसी विशेष स्थान का बोध न कराकर सारे शहर स्कूल व बच्चों का बोध करा रहे हैं।
- मुझे गाडी में सफर करना पसंद है।
- मुझे कुत्ते पालने का शौक है।
दिए गये उदाहरण में कुत्ते एवं गाडी दोनों ही शब्द हमें किसी एक विशेष गाडी या कुत्ते के बारे में न बताकर ये शब्द कुत्तों एवं गाडी की पूरी जाति का बोध करा रहे है।
जातिवाचक संज्ञा की परिभाषा पीडीऍफ़ हिंदी में –
यह भी पढ़े-
निकर्ष-
जैसा की आज हमने आपको Jativachak Sangya Ki Paribhasha, जातिवाचक संज्ञा की परिभाषा जानकारी के बारे में आपको बताया है.
इसकी सारी प्रोसेस स्टेप बाई स्टेप बताई है उसे आप फोलो करते जाओ निश्चित ही आपकी समस्या का समाधान होगा.
यदि फिर भी कोई संदेह रह जाता है तो आप मुझे कमेंट बॉक्स में जाकर कमेंट कर सकते और पूछ सकते की केसे क्या करना है.
में निश्चित ही आपकी पूरी समस्या का समाधान निकालूँगा और आपको हमारा द्वारा प्रदान की गयी जानकरी आपको अच्छी लगी होतो फिर आपको इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते है.
यदि हमारे द्वारा प्रदान की सुचना और प्रक्रिया से लाभ हुआ होतो हमारे BLOG पर फिर से VISIT करे.
4 thoughts on “Jativachak Sangya Ki Paribhasha, जातिवाचक संज्ञा की परिभाषा”