Upsarg Ki Paribhasha, उपसर्ग की परिभाषा उदाहरण सहित

आज हम जानेगे की Upsarg Ki Paribhasha, उपसर्ग की परिभाषा उदाहरण सहित | उपसर्ग के प्रकार | इसी प्रकार की परिभाषा सीखने के लिए हमे फॉलो करे.

Upsarg Ki Paribhasha-

आज हम जानेगे की उपसर्ग का अर्थ | उपसर्ग क्या है | उपसर्ग किसे कहते है | upsarg definition in hindi | upsarg ke udaharan | upsarg ke niyam के बारे में बताने वाले है.

उपसर्ग में किसी भी शब्द के पहले जोड़े जाने पर पहले शब्द का अर्थ बदल देने वाले शब्दांश को उपसर्ग कहते हैं।

अर्ताथ –

वे शब्दांश, जो किसी शब्द के पूर्व में जुड़कर उसके अर्थ को प्रभावित कर देते हैं उन्हें उपसर्ग कहते हैं उपसर्ग का अपना कोई स्वतंत्र अर्थ नहीं होता है उपसर्ग कहलाते है.

उपसर्ग की परिभाषा उदाहरण सहित
उपसर्ग की परिभाषा उदाहरण सहित

उदाहरण-

  • अति + सुंदर = अतिसुंदर (मूल शब्द के अर्थ में विशेषता ला दी)
  • अ + सुंदर = असुंदर (मूल शब्द का अर्थ बदल दिया)
  • आ + हार = आहार (नया शब्द बना दिया)

उपसर्ग की परिभाषा उदाहरण सहित-

Upsarg Ki Paribhasha
Upsarg Ki Paribhasha

उपसर्ग के प्रकार-

  • संस्कृत के उपसर्ग (संख्या – 22)
  • हिंदी के उपसर्ग (संख्या – 13)
  • उर्दू के उपसर्ग
  • अरबी फारसी के उपसर्ग
  • अंग्रेजी के उपसर्ग

हिंदी के उपसर्ग –

उपसर्गअर्थउदाहरण
अ/अन्अभाव, निषेधअलग, अजान, अथाह, अनपढ़, अनाम, अपढ़, अनमोल
अध्आधाअधपका, अधकचरा, अधखिला
उनएक कमउनहत्तर, उनतालीस, उनचास
हीनता, नहींऔघट, अवगुण, औघड़
क, कुबुराकुलेख, कुपूत, कुपात्र, कुचाल
स, सुअच्छा, सहितसगोत्र, सुकर्म, सुपूत, सुजान, सहित, सरस
दुबुरा, हीनदुलारा, दुकाल, दुसाध्य
निनहीं, अभावनिधड़क, निकम्मा, निडर
बिनबिना, निषेधबिनबादल, बिनपाए, बिनब्याहा
भरपूराभरपेट, भरमार, भरसक, भरपूर

संस्कृत के उपसर्ग-

क्रम संख्याउपसर्गअर्थनिर्मित शब्द
1अतिअधिकअत्याधिक, अत्याचार, अतिरिक्त, अत्यंत
2अधिऊपर, श्रेष्ठअधिकार, अधिकृत, अधिनायक, अध्यक्ष
3अनुपीछे, समानअनुरूप, अनुसार, अनुशासन, अनुमान
4अपबुराअपयश, अपराध, अपहरण, अपशब्द
5अभिपास, सामनेअभियान, अभिषेक, अभिनय, अभिमान
6अवहीन, नीचेअवगुण, अवनति, अवतार, अवमान
7तक, समेतआजन्म, आगमन, आकार, आकर्षण
8उत्ऊंचाउत्कर्ष, उत्तम, उत्पत्ति, उत्पन्न
9उद्ऊपरउद्भव, उद्गम
10उपनिकटउपदेश, उपहार, उपमंत्री, उपनाम
11दुर्बुरा, कठिनदुर्जन, दुर्गम, दुर्दशा, दुर्लभ
12दुस्बुरा, कठिनदुस्साहस, दुश्चरित, दुष्कर
13निनीचेनिषेध, निवारण, निवेदन, निवास
14निर्बिना, बाहरनिर्जन, निर्गुण, निर्देश
15निस्बिना, बाहरनिस्सार, निश्चित, निस्तार
16पराविपरीतपराजय, परामर्श, पराधीन, पराक्रम
17परिआस-पासपरिजन, परिमाण, परिचय, परिभाषा
18प्रअधिक, आगेप्रबल, प्रकृति, प्रचार, प्रभाव
19प्रतिउल्टाप्रतिकूल, प्रत्येक, प्रत्यक्ष, प्रतिदिन
20विविशेष, भिन्नवियोग, विलाप, विपक्ष, विदेश
21सम्पूर्ण, संयोगसंस्कार, संगम, संतुष्ट, संभव
22सुअच्छा, अधिकसुभम, सुधार, सुमार्ग, सुरक्षा

उर्दू के उपसर्ग-

क्रम संख्याउपसर्गअर्थनिर्मित उदाहरण
1सबनीचे, अधीनसब-जज, सब-इंस्पेक्टर, सब-कमेटी
2डिप्टीसहायकडिप्टी-कलेक्टर, डिप्टी-मिनिस्टर
3वाइससहायकवायसराय, वाइस-प्रेसिडेंट
4जनरलप्रधानजनरल मैनेजर, जनरल सेक्रेटरी
5चीफप्रमुखचीफ-मिनिस्टर, चीफ-इंजीनियर
6हेडमुख्यहेडमास्टर, हेडक्लर्क
7डबलदुगुनाडबल बेड
8फुलपूराफुलशर्ट, फुलटाइम, फुलप्रूफ
9हाफआधाहाफशर्ट, हाफपेंट

अरबी फारसी के उपसर्ग

उपसर्गअर्थशब्द
अलनिश्चितअलबत्ता, अलगरज
कमथोड़ा, हीनकमजोर, कमबख्त, कमअक्ल
खुशअच्छाखुशनसीब, खुशखबरी, खुशहाल, खुशबू
गैरनिषेधगैरहाजिर, गैरकानूनी, ग़ैरमुल्क, गैर-जिम्मेदार
वरमेंदरअसल, दर हकीकत
नाअभावना पसंद, नास भझ, नाराज, नालायक

अंग्रेज़ी के उपसर्ग

हिन्दी में मुख्य रूप से प्रयोग होने वाले अंग्रेज़ी के उपसर्गों की संख्या 6 है-

उपसर्गउपसर्ग का अर्थउपसर्ग का उदाहरण
सबअधीन, नीचेसब-जज, सब-कमेटी, सब-इंस्पेक्टर
डिप्टीसहायकडिप्टी-कलेक्टर, डिप्टी-मिनिस्टर, डिप्टी-रजिस्ट्रार,
वाइससहायकवाइसराय, वाइस-चांसलर, वाइस-प्रेसीडेंट
जनरलप्रधानजनरल मैनेजर, जनरल सेक्रेटरी
चीफ़प्रमुखचीफ मिनिस्टर, चीफ इंजीनियर, चीफ सेक्रेटरी
हेडमुख्यहेडमास्टर, हेड क्लर्क

यह भी पढ़े –

Karak Ki Paribhasha, कारक की परिभाषा उदाहरण सहित

Kriya Ki Paribhasha, क्रिया की परिभाषा उदाहरण सहित

Samas Ki Paribhasha, समास की परिभाषा उदहारण सहित

Alankar Ki Paribhasha Udaharan Sahit, अलंकार की परिभाषा

Sangya Ki Paribhasha, संज्ञा की परिभाषा उदाहरण सहित

Visheshan Ki Paribhasha, विशेषण की परिभाषा उदाहरण सहित

Ras Ki Paribhasha, रस की परिभाषा उदाहरण सहित

Ayadi Sandhi Ki Paribhasha, अयादि संधि की परिभाषा हिंदी में.

FAQ

उपसर्ग की कितनी विशेषताएं हैं?

उपसर्ग की कितनी विशेषताएं निम्न है –
(1) शब्द के अर्थ में नई विशेषता लाना।
 (2) शब्द के अर्थ को उलट देना। 
(3) शब्द के अर्थ में, कोई खास परिवर्तन न करके मूलार्थ के इर्द-गिर्द अर्थ प्रदान करना।

उपसर्ग कैसे पहचानते हैं?

उपसर्ग की ऐसे पहचाना जाता है उपसर्ग शब्द के शुरू में जुड़ता है। उपसर्ग जुड़ने पर मूल शब्द का अर्थ बदल सकता है। 

उपसर्ग किसे कहते हैं यह कितने प्रकार के होते हैं?

उपसर्ग – वे शब्दांश, जो किसी शब्द के आरंभ में लगकर उनके अर्थ में विशेषता ला देते हैं या तो उनके अर्थ को बदल देते हैं, उपसर्ग कहलाते हैं। उपसर्गो के तीन प्रकार होते हैं

निकर्ष-

  • जैसा की आज हमने आपको Upsarg Ki Paribhasha, उपसर्ग की परिभाषा उदाहरण सहित जानकारी के बारे में आपको बताया है.
  • इसकी सारी प्रोसेस स्टेप बाई स्टेप बताई है उसे आप फोलो करते जाओ निश्चित ही आपकी समस्या का समाधान होगा.
  • यदि फिर भी कोई संदेह रह जाता है तो आप मुझे कमेंट बॉक्स में जाकर कमेंट कर सकते और पूछ सकते की केसे क्या करना है.
  • में निश्चित ही आपकी पूरी समस्या का समाधान निकालूँगा और आपको हमारा द्वारा प्रदान की गयी जानकरी आपको अच्छी लगी होतो फिर आपको इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते है.
  • यदि हमारे द्वारा प्रदान की सुचना और प्रक्रिया से लाभ हुआ होतो हमारे BLOG पर फिर से VISIT करे.

1 thought on “Upsarg Ki Paribhasha, उपसर्ग की परिभाषा उदाहरण सहित”

Leave a Comment