Dwand Samas Ki Paribhasha, द्वन्द समास की परिभाषा

आज हम जानेगे की Dwand Samas Ki Paribhasha In Hindi | द्वन्द समास की परिभाषा उदाहरण सहित | Dwand Samas Ke Prakar | इसी प्रकार की परिभाषा आपको प्रदान करते है.

Dwand Samas Ki Paribhasha- द्वन्द समास की परिभाषा

अब हम आपको द्वन्द समास किसे कहते है, Dwand Samas Kya Hota Hai, Definition Of Dwand Samas In Hindi, द्वन्द समास का अर्थ, द्वन्द समास के उदाहरण के बारे में बताने वाले है –

समास का वह रूप जिसमें प्रथम और द्वितीय दोनों पद प्रधान होते हैं उसे द्वन्द्व समास कहते हैं.

अर्ताथ

इस समास में दोनों पदों के मध्य प्रयुक्त होने वाले योजक शब्दों और, अथवा, या, व आदि का लोप हो जाता हैं तथा उनके स्थान पर हाइफन (-) का प्रयोग हो जाता है।

द्वन्द समास की परिभाषा
Dwand Samas Ki Paribhasha

द्वन्द्व समास के प्रकार

द्वन्द्व समास के तीन प्रकार होते हैं।

  1. इतरेतर द्वन्द्व
  2. वैकल्पिक द्वन्द्व
  3. समाहार द्वन्द्व

1. इतरेतर द्वन्द्व समास

इस समास में दोनों ही पद प्रधान होते है तथा अर्थ में इनका अलग अलग महत्व होता है।  इतरेतर समास में दोनों पदों के मध्य ‘और ‘ शब्द का लोप हो जाता है।  तथा ऐसे संख्यावाची शब्दों का भी प्रयोग किया जाता है जिनके दोनों ही पद संख्या का बोध करवाने वाले होते है।

उदाहरण :-

तेंतालीसचालीस और तीन
तेरहदस और तीन
तन-मनतन और मन
माता-पितामाता और पिता
धनु-र्बाणधनुष और बाण
जल-वायुजल और वायु
लव-कुशलव और कुश
लोटा-डोरीलोटा और डोरी
तिर-सठतीन और साठ
सुरा-सरसुर और असुर
द्वन्द समास के उदाहरण

2. वैकल्पिक द्वन्द्व समास

जिसमें समस्त पद में दो विरोधी शब्दों का प्रयोग हो और प्रत्येक दो पदों के बीच या अथवा में से किसी एक का लोप पाया जाए उसे वैकल्पिक द्वन्द्व समास कहते है।

उदाहरण :-

शस्त्रास्त्रशस्त्र या अस्त्र
ऊँच-नीचऊँच या नीच
इधर-उधरइधर या उधर
लाभा-लाभलाभ या अलाभ
सुरा-सुरसुर या असुर
भला-बुराभला या बुरा
धर्मा-धर्माधर्म या अधर्म
आजकलआज या कल
ऊँच नीचऊँच या नीच
जीवन मरणजीवन और मरण

3. समाहार द्वन्द्व समास

जिस द्वन्द्व समास से उसके पदों के अर्थ और अर्थ के सिवा उसी प्रकार का और भी अर्थ सूचित हो या इस समास में ऐसे युग्म शब्द बनते हैं जिनसे दो पदों के अर्थ के अतिरिक्त कुछ और भी अर्थ निकलता है।

उदाहरण :-

रुपया-पैसारुपया, पैसा आदि
धोती-कमीजधोती, कमीज आदि
धन-दौलतधन, दौलत आदि
घर-द्वारघर, द्वार आदि
फल-फूलफल फूल आदि
दाल-रोटीदाल रोटी आदि
कपड़ा-लत्ताकपड़ा लत्ता आदि
हाथ-पैरहाथ पैर आदि
साग-पातसाग पात आदि
पेड़-पौधेपेड़ पौधे आदि

द्वन्द समास के उदाहरण

समस्तपदविग्रह 
कपडालत्ताकपड़ा-लत्ता वगैरह
नाक-काननाक-कान वगैरह
आहार-निद्राभय-मैथुन
थोड़ा-बहुतथोड़ या बहुत
ठण्डा-गरमठंडा या गरम
हाँ-नाहाँ या ना
अनाप-शनापअनाप-शनाप दोनों
समस्तपदविग्रह 
जीव-जंतुजीव-जन्तु वगैरह
अन्नजलअन्न और जल
आहार, निद्रा,भयमैथुन वगैरह
सागपातसाग या पात
गुण-दोषगुण या दोष
जोड़-तोड़जोड़ना या तोडना

यह भी पढ़े –

समास की परिभाषा उदहारण सहितद्वन्द समास
कर्मधारय समासबहुव्रीहि समास
तत्पुरुष समासअव्ययीभाव समास
द्विगु समाससंधि की परिभाषा उदाहरण सहित
रस की परिभाषा उदाहरण सहितसर्वनाम की परिभाषा उदाहरण सहित
संज्ञा की परिभाषा विशेषण की परिभाषा

निकर्ष-

जैसा की आज हमने आपको आज हम जानेगे की द्वन्द समास की परिभाषा, Examples Of dwand Samas In Hindi के बारे जानकारी में आपको बताया है.

इसकी सारी प्रोसेस स्टेप बाई स्टेप बताई है उसे आप फोलो करते जाओ निश्चित ही आपकी समस्या का समाधान होगा.

यदि फिर भी कोई संदेह रह जाता है तो आप मुझे कमेंट बॉक्स में जाकर कमेंट कर सकते और पूछ सकते की केसे क्या करना है.

में निश्चित ही आपकी पूरी समस्या का समाधान निकालूँगा और आपको हमारा द्वारा प्रदान की गयी जानकरी आपको अच्छी लगी होतो फिर आपको इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते है.

यदि हमारे द्वारा प्रदान की सुचना और प्रक्रिया से लाभ हुआ होतो हमारे BLOG पर फिर से VISIT करे.


6 thoughts on “Dwand Samas Ki Paribhasha, द्वन्द समास की परिभाषा”

Leave a Comment